ChhattisgarhCrime

7 बैलों को बूचड़खाने ले जाते 4 पशु तस्कर गिरफ्तार

Share

कोरबा। उरगा थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पशु का अवैध परिवहन करते चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 29 A 4865 से 7 बैल को बरामद कर जप्त किया है। ग्राम सराईपाली पंचायत रिवापार में घेराबंदी कर
बैलों को जशपुर से उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाते पकड़ा। गाड़ी की जाँच में परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
आरोपियों में सन बहाल राम यादव, दिनेश राम, मंगलू यादव और खिक राम बघेल आदि शामिल हैं। इस दौरान तीन अन्य आरोपी निर्मल बंजारे, दीपक कुर्रे और लक्ष्मण रात्रे उर्फ दूलू आदि भाग निकलने में सफल हो गए। जप्त सामानों की कुल कीमत ₹4.95 लाख आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर रामु कूर्मी, आरक्षक रामेन्द्र वर्मन, कमल कंवर और अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button