भोपाल में सरदार पटेल जयंती पर एकता दिवस समारोह, सीएम मोहन यादव ने दिए संदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल पीएम मोदी के संबोधन में शामिल हुए।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम सरदार पटेल के भारत के लिए योगदान को याद करने और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने पटेल द्वारा 562 रियासतों को एकीकृत करना और सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार जैसे कार्यों को स्मरण किया।
स्थापना दिवस को भी भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति और तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम ने कहा कि “समाधान की योजना सरल है, अमल करना कठिन”, और सरदार पटेल की तरह चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है। उन्होंने पटेल के सपनों को साकार करने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए अयोध्या मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 और पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।
 
  
 






