छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1-5 नवम्बर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर 1 से 5 नवम्बर तक राजधानी में देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में मुख्य मंच और शिल्पग्राम मंच पर कार्यक्रम होंगे। इस दौरान हंशराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी, कैलाश खेर, सु भूमि त्रिवेदी जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुख्य मंच पर प्रत्येक दिन की सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे और रात 9 बजे प्रमुख कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शिल्पग्राम मंच पर भी कत्थक, भरथरी, पण्डवानी, भजन, लोक संगीत और नृत्य जैसी छत्तीसगढ़ी और भारतीय पारंपरिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों के साथ ही देश के जाने-माने कलाकार अपनी कला से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
 
  
 





