Chhattisgarh

15 नवंबर तक फ्री नल कनेक्शन का मौका

Share

रायपुर में 24 घंटे पानी सप्लाई योजना के तहत नि:शुल्क नल कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बताया कि 15 नवंबर तक नागरिक फ्री में नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन 2,865 घरों के लिए है जिन्हें पहले कनेक्शन नहीं मिल पाया था। फिलहाल मोतीबाग और गंज मंडी टंकी से जुड़े इलाकों में पानी सप्लाई की जा रही है, जिसमें रमण मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। योजना के तहत अधिकांश हितग्राहियों को पहले ही नल कनेक्शन मिल चुका है, लेकिन शेष घरों को जोड़ने का लक्ष्य 15 नवंबर तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद आवेदन करने वालों को निर्धारित शुल्क के साथ ही कनेक्शन दिया जाएगा। इच्छुक नागरिक रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय, नगर निगम के जोन कार्यालयों या वार्ड पार्षदों से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button