Chhattisgarh

चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: आरंग में बारिश से धान कटाई पर लगी ब्रेक

Share

अरब सागर से उठे चक्रवात ‘मोंथा’ का असर आरंग और लाखौली क्षेत्र में भी देखने को मिला। गुरुवार को पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे, ठंडी हवाएं चलीं और बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही। मौसम के इस बदलते मिजाज ने खेतों में चल रही धान कटाई की रफ्तार को थाम दिया। लगातार बारिश से खेत और खलिहान गीले हो गए, जिससे किसानों को मजबूरन कटाई रोकनी पड़ी। किसानों का कहना है कि फसल पूरी तरह पक चुकी है, लेकिन जमीन गीली होने से कटाई मशीनें खेतों में नहीं उतर पा रहीं। कुछ किसानों ने हाथ से कटाई की कोशिश की, मगर नमी के कारण फसल को खेत में ही छोड़ना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मोंथा का असर अगले एक-दो दिन और रह सकता है। बादल और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम सामान्य होने तक कटाई का कार्य स्थगित रखें ताकि नुकसान से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि 17 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है, ऐसे में मौसम का यह रुख किसानों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button