ChhattisgarhMiscellaneous

छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग की हुई शुरुआत

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल परिदृश्य में नया उत्साह भरते हुए वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ‘छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग’ का भव्य शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 को राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा मैदान पर हुआ। यह लीग छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध राज्य की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में पेशेवर फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी धर्मराज रावनन और भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब करने उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर लीग का औपचारिक उद्घाटन किया। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि डॉ. महंत ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ का युवा फुटबॉल के प्रति उत्साही है और यह लीग न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देगी बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ करेगी। उन्होंने रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में रखने की बात भी कही।

उद्घाटन दिवस पर कुल 5 मैच खेले गए। दिन का पहला मैच बॉर्नियो कैपिटल्स और ब्रह्मविद एफसी के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर रोमांचक ड्रॉ खेला। दूसरे मैच में इन्फिनिटी टाइगर्स और विला एफसी आमने-सामने आए, जिसमें विला एफसी ने 1-0 की जीत दर्ज की। तीसरे मैच में जेएसएफ क्लब ने स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर क्लीनशीट के साथ शानदार जीत हासिल की। चौथे मैच में मैट्स पैंथर्स और सराफत लायंस के बीच मुकाबला 0-0 से समाप्त हुआ। अंतिम और पांचवें मैच में नरेश चैलेंजर्स ने फिल्स फाइटर बिलासपुर को 3-1 से हराकर जोरदार जीत हासिल की। उद्घाटन दिवस पर दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और स्टेडियम में रोमांचक माहौल बना रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button