दलित की पीट पीट कर हत्या मामले में समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
महासमुंद। पतेरापाली गांव में दलित कौशल सहिस 50 की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज समाज के लोगों ने कोतवाली थाने में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीती शाम छत्तीसगढ़ घासी, घसिया, सहिस, सारथी समाज कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ सर्व अनुसूचित जाति समाज और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। जिलाध्यक्ष तुलेन्द्र सागर, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष विजय बंजारे, लेखराज बघेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शव मिलने के बाद उसकी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होनी थी। लेकिन पुलिस ने शव को दफना दिया। इस घटना के पांच दिनों बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि एक गरीब दलित व्यक्ति की हत्या पर पुलिस कछुआ गति से जांच कर रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस पर डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और जैसे ही ठोस सबूत मिलेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
  
 





