ChhattisgarhMiscellaneous
अगले दो दिनों तक हो सकती है हल्की बारिश
रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजोर पड़ने और पश्चिम की ओर बढ़ने से प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि रायपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। हवाएं करीब 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और अगले दो दिनों तक हल्की बारिश जारी रह सकती है।






