रायगढ़ में तालाब में हाथी शावक की मौत, वन विभाग ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रायगढ़ जिले में हाथियों की मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और आज इसका एक और दर्दनाक उदाहरण सामने आया। छाल क्षेत्र के ग्राम ओरा नारा में स्थित तालाब में डूबने से आठ माह के हाथी शावक की मौत हो गई। यह बीते सालभर के भीतर इसी रेंज में पानी में डूबकर मरने वाले हाथी शावकों की पांचवीं घटना है, जिससे वन विभाग और स्थानीय लोगों की चिंता लगातार बढ़ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तालाब से मृत शावक को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह इलाका हाथियों के लिए विशेष रूप से संवेदनशील है, क्योंकि यहां 62 हाथियों का सक्रिय झुंड रहता है और कई बार छोटे शावक पानी के गहरे हिस्सों में फंस जाते हैं। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने और हाथियों के मार्गों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस तरह की लगातार मौतें न केवल हाथियों की संख्या पर असर डाल रही हैं, बल्कि इलाके में मनुष्य-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ा रही हैं। अधिकारी इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तालाबों और जलस्रोतों के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इनके प्राकृतिक आवास में किसी भी तरह की हानि से बचा जा सके।







