Chhattisgarh
भाटापारा में बाइक-ट्रक हादसा, 2 की मौत, 2 घायल

बलौदाबाजार-भाटापारा। आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भाटापारा से नारायणपुर मार्ग पर लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास एक मोटरसाइकिल, जिस पर चार लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर गिर गई और वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। हादसे की जांच में पुलिस को मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट न होने के कारण कठिनाई हो रही है, इसलिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।







