Madhya Pradesh

भोपाल में “रन फॉर साइबर” रैली का सीएम ने किया शुभारंभ

Share

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी में साइबर सुरक्षा और जागरूकता रैली “रन फॉर साइबर” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन एमपी पुलिस की ओर से साइबर अपराध के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और डिजिटल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल पथ पर सलामी भी ली और कहा कि साइबर अपराध को रोकना आवश्यक है, लेकिन अपराध के डर से हम डिजिटल दुनिया से पीछे नहीं हट सकते।

यह रैली राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह (National Cyber Awareness Month) के अंतर्गत अक्टूबर में आयोजित की गई है। रैली प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ से शुरू होकर एपेक्स बैंक तिराहा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी। पुलिस ने इस अवसर पर साइबर सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button