CrimeMadhya Pradesh
चलती ट्रेन में युवक की 51 बार चाकू से हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में 31 वर्षीय शैलेंद्र हार्डिया की साथी यात्री गोविंद ने 51 बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शैलेंद्र धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन में अपने घर नर्मदापुरम जा रहे थे। यात्रा के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जो गोसलपुर पहुंचते ही खूनी घटना में बदल गया।
घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया। ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, घायल शैलेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक शैलेंद्र पेशी के लिए सतना गया हुआ था। घटना ने भारतीय रेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






