ChhattisgarhCrime

भाटापारा सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा सब्जी मंडी में आज सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसने पूरे मंडी को अपनी चपेट में ले लिया। मंडी में रखे प्लास्टिक के सामान के कारण आग तेजी से फैली। इसका धुआं आकाफी दूर से दिखाई दे रहा था। पूरा इलाका धुआं से ढक गया। इसकी सूचना मिलते ही नगरपालिका भाटापारा और जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच गए थे। इससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button