दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार संकल्पित: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूर्णतः संकल्पित है। वे राजधानी के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि रायपुर में 5 एकड़ भूमि पर दिव्यांगजनों के लिए सर्व-सुविधायुक्त पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांग बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके साथ साइन लैंग्वेज में संवाद करते हुए “गुड मॉर्निंग” और “गुड आफ्टरनून” जैसे शब्द सीखे।
सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक द्वारा घोषित दिव्यांग पार्क को रायपुर में 5 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिससे दिव्यांगजन विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। श्री साय ने एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाने की सराहना करते हुए कहा कि संस्था जनसेवा और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अनुकरणीय भूमिका निभा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि एसोसिएशन द्वारा पूर्व में मरीजों के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई थी, जिससे कई जरूरतमंदों को सहायता मिली।
यह वर्ष छत्तीसगढ़ निर्माण का रजत जयंती के रूप में मना रहा है। यह गर्व का विषय है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने “विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट” तैयार किया है और सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में सड़क नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है और भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर–विशाखापत्तनम तथा रायपुर–धनबाद मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने दिव्यांगजनों के अधिकारों पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि संसद में दिव्यांग बिल पारित होने के बाद दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं में तीन गुना वृद्धि हुई है। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी के कारण इस वर्ष दीपावली का उत्सव और अधिक भव्य रूप में मनाया जा रहा है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रधानमंत्री के विजन के तहत राज्य के योजनाबद्ध विकास पर जोर दिया, जबकि कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ दीपावली मिलन मानवता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान पैरों से पेंटिंग करने वाले दिव्यांग कलाकार श्री गोकर्ण पाटिल ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया, जिसकी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण भी किया। समारोह में विधायक इंद्र कुमार साहू, रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला, पदाधिकारीगण, कोंपलवाणी और अर्पण संस्था के बच्चे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।









