नशे में धुत एएसआई और आरक्षक को लोगो ने पीटा

बलरामपुर। बलंगी चौकी के सामने नशे में धुत एएसआई नंदलाल और आरक्षक सुरेंद्र की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। इसका दो वीडियो वायरल हुआ है। दोनों पुलिसकर्मियों ने इस मामले की शिकायत चौकी में दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि एएसआई नंदलाल का तबादला जशपुर हो चुका है और वे रिलीव भी कर दिए गए हैं। पहला वायरल वीडियो 21 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है, जिसमें ठेले के पास एक ग्रामीण नशे में धुत आरक्षक सुरेंद्र को 4 से 5 थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरा वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह का है, जिसमें ग्रामीणों की भीड़ के बीच एक युवक नशे में धुत एएसआई नंदलाल को थप्पड़ मारता हुआ नजर आता है। वीडियो में एएसआई लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, और बताया जा रहा है कि उस समय भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और विवाद को शांत कराया।






