ChhattisgarhCrime

गेवरा परियोजना में ट्रेन की टक्कर से लोडर ऑपरेटर की मौत

Share

कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी एम/एस एसीबी का एक लोडर ऑपरेटर अपनी जान गंवा बैठा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे ऑपरेटर मालगाड़ी में कोयला लोड करने का कार्य कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन के मूवमेंट में आने से लोडर ट्रेन से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोडर ऑपरेटर वाहन को पीछे करते समय अनजाने में रेलवे ट्रैक के बहुत करीब पहुंच गया और उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी, जिससे लोडर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन, सुरक्षा दल और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक चालक की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सहकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेल साइडिंग क्षेत्र में अधिक सतर्कता, स्पष्ट संकेत व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा प्रबंधन की मांग की है। वहीं, प्रबंधन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button