Chhattisgarh

मस्तूरी में धर्मांतरण प्रार्थना सभा, 6 गिरफ्तार

Share

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में धर्मांतरण को लेकर फिर से तनाव का माहौल बन गया। एक सूने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 70 लोग शामिल हुए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button