Uncategorized

औरंगाबाद रेलवे स्टेशन बना ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’

Share

मुंबई। दक्षिण मध्य रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ कर दिया है। रेलवे के अनुसार, यह बदलाव महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू किया गया है। अब स्टेशन के साइनबोर्ड, टिकट, घोषणाएं और डिजिटल सिस्टम में नया नाम अपडेट किया जा रहा है, जबकि स्टेशन का नया कोड ‘CPSN’ निर्धारित किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह निर्णय मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और ऐतिहासिक योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में औरंगाबाद शहर का नाम पहले ही छत्रपति संभाजीनगर कर दिया था, और अब रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इस ऐतिहासिक परिवर्तन को औपचारिक रूप से पूरा किया गया है। यह क्षेत्र अजंता-एलोरा गुफाओं जैसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, और यह कदम मराठा गौरव को नई पहचान देने वाला माना जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button