Chhattisgarh

बलौदाबाजार में बायसन के शिकार पर वनरक्षक निलंबित

Share

बलौदाबाजार वनमंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र में 25 अक्टूबर को वन्यप्राणी गौर (बायसन) के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। घटना बिलाड़ी परिसर के संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 324 की है, जहां बायसन को करंट लगाकर मारा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वनरक्षक प्रेमचंद धृतलहरे को निलंबित कर दिया है। जांच में पाया गया कि संबंधित वनरक्षक ने अपने क्षेत्र में अपेक्षित सतर्कता और निगरानी नहीं रखी, जिसके चलते यह घटना घटित हुई। इस आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम-1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button