करंट जाल की चपेट में आकर महिला की मौत

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट जाल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल के भीतर औंधे मुंह पड़ी महिला की लाश देखी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जिवरी गांव निवासी 41 वर्षीय घसनिन मांझी के रूप में हुई है, जो गुरुवार को घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिकार में इस्तेमाल किए गए करंट तार और अन्य उपकरण जब्त किए। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि महिला की मौत शिकारियों द्वारा लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट जाल बिछाए जाते हैं, लेकिन इस बार उसकी चपेट में एक निर्दोष महिला आ गई।







