ChhattisgarhCrime

सार्वजानिक रास्ते पर अवैध कब्जा हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

Share

बिलासपुर। दयालबंद में सार्वजनिक रास्ते को कुछ लोगों ने बंद कर दिया। इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि अतिक्रमणकारी राज्य को सीधी चुनौती दे रहे हैं। कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर को व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत कर बताने के निर्देश दिए कि उन व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने क्या कार्रवाई की, जिन्होंने दीवार खड़ी करके फुटपाथ को अवरुद्ध किया। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर 2025 को होगी।
गौरतलब है कि दयालबंद पुल के नीचे रहने वाले 15 परिवारों के फुटपाथ को कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है। इन लोगों ने पहले उक्त स्थल से लगी जमीन को खरीदने की कोशिश की थी, जिसमें सफल न होने पर उन्होंने अब वहां एक लोहे का गेट और दीवार खड़ी कर दी है, जिस पर एक धमकी भरा नोट भी चस्पा कर दिया है, उस रास्ते से गुजरने वालों को ”उचित उपचार” दिया जाएगा।
इस मामले में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस बिभू दत्ता गुरु की खंडपीठ ने आरोपियों के रवैए और धमकी देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दीवार पर लिखा संदेश वस्तुतः राज्य के अधिकार के लिए एक सीधी चुनौती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button