Chhattisgarh
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंबिकापुर की स्वच्छता की सराहना सुनी

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यू शांति नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। इस अवसर पर भाजपा के सभी महामंत्री, प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित गार्बेज कैफे का उदाहरण दिया, जहां आधा किलो कचरा देकर नाश्ता और एक किलो कचरा देकर दिन या रात का खाना प्राप्त किया जा सकता है, और इसे प्रेरक बदलाव का उदाहरण बताया। कार्यक्रम सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ का कई बार उल्लेख किया है, साथ ही अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता में उत्कृष्टता की भी सराहना की।







