देश भर में 112 दवाओं के सैंपल जाँच में असफल

रायपुर। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की सितंबर 2025 की रिपोर्ट में देशभर में 112 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। जाँच में 1 दवा नकली निकली है। रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की 10 दवाओं का नाम शामिल है, जिसमें से 1 दवा नकली पाई गई है।
इन दवाओं में कृमि मारने की दवा एल्बेंडाजोल, दर्द निवारक पैरासिटामॉल और एंटीबायोटिक एमोक्सिलीन जैसी दवाएं शामिल हैं। इनमें से 9 दवाओं को अमानक और 1 दवा को नकली पाया गया है।
केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 52 सैंपल और राज्य प्रयोगशालाओं में 60 सैंपल अमानक पाए गए हैं। राज्य में एल्बेंडाजोल के 4 अलग-अलग बैच लगातार फेल हुए हैं, जिनका निर्माण एएफएफवाई पैरेंटेरल्स कंपनी ने किया था। सभी नमूनों में डिजोल्यूशन टेस्ट में खामी पाई गई। मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स की फंगल क्रीम नकली पाई गई। रायपुर दवा संघ के उपाध्यक्ष अश्वनी विग ने कहा कि यदि मार्केट में नकली और अमानक दवाएं पाई गईं, तो जांच कराई जाएगी और संबंधित कंपनी से प्रोडक्ट वापस करने को कहा जाएगा। प्रदेश नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण का नोटिफिकेशन अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है।







