मेडिकल अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों ने की मरीज के परिजनों से मारपीट
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों से मारपीट की है। परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने एक मरीज की पत्नी के साथ बदसलूकी की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए मरीज भी घायल हो गया। 55 वर्षीय कालीचरण बंजारे और उनकी बेटी पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के पुरुष और महिला वार्ड में भर्ती हैं। उनकी तीमारदारी उनकी पत्नी ऋषि बंजारे कर रही है। वे दोनों वार्डों में आना जाना कर रही हैं। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक कर उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।
पीड़िता के बेटे आयुष बंजारे ने बताया कि उनकी मां को अपनी बहन की तबीयत खराब होने के कारण ऊपर-नीचे आना पड़ रहा था, जिसकी जानकारी गार्डों को दे दी गई थी। इसके बावजूद गार्डों ने विवाद कर उनकी मां के साथ हाथापाई की। उनके बीच विवाद होता देख मरीज कालीचरण पहुंचा तो गार्डों ने उनके हाथ में लगी नीडल खींच दी, जिससे खून बहने लगा। इस घटना से उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उन्हें भी डॉक्टर के पास जाना पड़ा।
पीड़ित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सुरक्षाकर्मी कामथेन कंपनी के बताए जा रहे हैं। इस कंपनी के 100 कर्मचारी यहाँ तैनात हैं। इस सम्बन्ध में जब कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे छुट्टी पर हैं और सुपरवाइजर से बात करने कहा।







