Chhattisgarh

बालोद में खदानों में रोजगार की मांग को लेकर बीएसपी के खिलाफ चक्काजाम जारी

Share

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में खदानों में रोजगार की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों का बीएसपी के खिलाफ चक्काजाम 11वें दिन भी जारी है। ग्रामीण लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें खदानों में काम दिया जाए। इसके बावजूद बीएसपी प्रबंधन ने रोजाना हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए 200 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें तीन ग्राम पंचायतों के सरपंच भी शामिल हैं। 16 अक्टूबर से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन महामाया माईनस, कलवर माईनस और धुलकी माईनस तक ट्रक और अन्य वाहन नहीं पहुँच पाने के कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन प्रभावित क्षेत्रों से आने वाला लाल पानी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन कंपनी की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया। इस वजह से ग्रामीण रोजगार और सुरक्षा की मांग को लेकर अपनी आवाज उठाते हुए चक्काजाम कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button