ChhattisgarhCrime

कोतवाली में जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

Share

कोतवाली पुलिस ने रमन नगर में देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वाले 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिसमें राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समेत छह पटवारी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह जुआ घर के अंदर बंद कमरे में खेला जा रहा था, जो रमन नगर स्थित रवि राठौर के घर में आयोजित किया गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फड़ से 40,200 रुपए नकद, 52 पत्तियां, 6 मोबाइल, 2 कार, 2 स्कूटी और लगभग 20 लाख रुपए मूल्य का अन्य माल जब्त किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में राजस्व पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे, हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना मिलने के बाद की गई और सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस छापामार कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और यह मामला यह भी उजागर करता है कि सरकारी कर्मचारियों और पटवारियों की संलिप्तता के कारण जुआ जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोग अधिक निडर होकर अपनी हरकतें कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने कहा कि ऐसे मामलों में लगातार निगरानी जारी रहेगी और भविष्य में ऐसे अवैध आयोजनों को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे इलाके में जुआ और अवैध खेलकूद जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button