Chhattisgarh
मुकेश चतुर्वेदी को एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार, कल शाम मेहगांव में उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर में एडमिट कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया। डॉक्टर्स ने रात में दिल्ली शिफ्टिंग की अनुमति नहीं दी, लेकिन आज सुबह एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें ग्वालियर से मेदांता ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
You said:







