ChhattisgarhUncategorized

कोटा में नीट छात्र रोशन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

राजस्थान के कोटा से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां ओडिशा का 24 वर्षीय नीट अभ्यर्थी रोशन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। रोशन करीब चार महीने पहले कोटा आया था और जवाहर नगर क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह उसे अपने कमरे में अचेत हालत में पलंग पर पाया गया। हॉस्टल इंचार्ज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशन अपने चचेरे भाई के साथ कमरे में रहता था और शुक्रवार रात दोनों ने साथ में खाना खाया था। सुबह भाई कोचिंग चला गया और लौटने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर उसे पलंग पर अचेत पाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button