ChhattisgarhMiscellaneous
सेवा सहकारी कर्मचारी संघ चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सूरजपुर। सेवा सहकारी कर्मचारी संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। संघ ने इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को ज्ञापन सौंपा है। संघ की ओर से बीते दिनों सभी 33 जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मंत्रियों के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 28 अक्टूबर को एक दिनी प्रदेश स्तरीय महाहुंकार ज्ञापन रैली निकालकर मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 3 र से 11 नवंबर तक संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन और फिर 12 नवंबर से सरकार के निर्णय तक अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है।






