ChhattisgarhMiscellaneous
21 हज़ार लीटर अवैध शराब को किया नष्ट
कोरबा। पुलिस ने बीते दिनों जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 2192 प्रकरणों में जब्त 21,372 लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण किया। इसमें 16,414 लीटर महुआ, 3,415 लीटर देशी और 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी, जिसकी कीमत 38 लाख 24 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई कलेक्टर की मौजूदगी में की गई। इससे पहले जून और अगस्त में भी 11,715 लीटर शराब नष्ट की जा चुकी है।







