पैरावट में युवती की जली हुई लाश मिली

बलौदाबाजार-भाटापारा। कोतवाली थाने के ग्राम चरौटी में युवती की जली हुई लाश मिली। गांव के बाहर बने ब्यारे में रखे पैरावट के अंदर शव बरामद किया गया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान चरौटी निवासी तेजस्विनी पटेल 26 के रूप में हुई है।तेजस्विनी पटेल अपने पिता के साथ घर में रहती थी और मजदूरी करने बलौदाबाजार जाती थी। शुक्रवार रात उसने अपने पिता के साथ खाना खाया था। आज सुबह जब पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। इसी दौरान गांव में जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। इस पर वह भी वहां पहुंचा उसने देखा कि वह लाश उनकी बेटी तेजस्विनी की ही है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। मृतका के पिता ने शव की शिनाख्त की। प्रारंभिक जांच में युवती के हाथ बंधे हुए पाए गए और शरीर पर चोट के निशान मिले। इससे उसकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।






