ChhattisgarhCrime
एनआरवीएस प्लांट के फर्नेश में ब्लास्ट से कई मजदूर झुलसे

रायगढ़।लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट के फर्नेस सेक्शन में आज सुबह काम के दौरान ब्लास्ट हुआ। इसमें कई मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर राम नारायण यादव गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। प्लांट को सील कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फर्नेस के अंदर दबाव बढ़ने से विस्फोट हुआ। घायलों को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पूंजी पथरा थाने के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि उसे गंभीर हालत के कारण रायपुर रेफर किया गया है।
.







