ChhattisgarhLife StyleNational

बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, छठ पर चल रही ये स्पेशल ट्रेनें

Share

रायपुर। छठ पूजा के अवसर पर बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

दुर्ग–पटना–दुर्ग छठ स्पेशल ट्रेन (Train No. 08795/08796)
गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग से 25 अक्टूबर को रात 00:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर (1:20 बजे), भाटापारा (2:17 बजे), बिलासपुर (3:30 बजे), चांपा (4:30 बजे), झारसुगुड़ा आदि स्टेशनों से होकर दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं, वापसी की गाड़ी संख्या 08796 पटना से 26 अक्टूबर को रात 9:45 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 21 कोच रहेंगे — 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी थ्री, 2 एसी थ्री इकॉनमी, 1 एसी टू और जनरेटर कार सहित।

गोंदिया–पटना–गोंदिया छठ स्पेशल ट्रेन (Train No. 08889/08890)
गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से 25 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। यह डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी गाड़ी संख्या 08890 पटना से 26 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 22 कोच रहेंगे — 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 12 स्लीपर और 2 एसी टू क्लास।

दोनों ट्रेनों की सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आरक्षण करा सकते हैं और कंफर्म बर्थ का लाभ उठा सकते हैं।

हावड़ा–नागपुर अनरिज़र्व स्पेशल ट्रेन (Train No. 01066)
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हावड़ा से नागपुर के बीच एक तरफ के लिए अनरिज़र्व स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 24 अक्टूबर को रात 9:30 बजे हावड़ा से चलेगी और खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया होते हुए 18:20 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 18 कोच रहेंगे — 2 एसएलआर और 16 सामान्य डिब्बे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button