रंगोली ख़राब करने के नाम पर हुए विवाद में युवक की हत्या, दूसरा गंभीर

दुर्ग। भिलाई में गोवर्धन पूजा के मौके पर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड, तेल्हा नाला के पास एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों जीजा-साला को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी राजेश साहू और उसके साले रविंद्र वर्मा ने मृतक मंगल सिंह और उसके दोस्त तुषार वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। जांच में पता चला कि विवाद की शुरुआत रंगोली बिगाड़ने को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि राजेश साहू की बेटी ने घर के बाहर रंगोली बनाई थी, जिसे मंगल ने खराब कर दिया। इस बात को लेकर सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन मामला तब शांत हो गया।
शाम को मंगल अपने दोस्त तुषार के साथ फिर से वहां पहुंचा और दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर राजेश और रविंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। मंगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
