ChhattisgarhCrime
शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर सीआईएसएफ के जवानों ने किया लाठीचार्ज
कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में मुआवजा की मांग के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आज सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं । घायलों में किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास आदि शामिल हैं। प्रदर्शनकरी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एसईसीएल अधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया। तभी सीआईएसएफ के एक अधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारियों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किए जाने के बाद बल ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे कई लोगों को चोटें आईं है। इसकी घटना की किसान सभा ने कड़े शब्दों में निंदा कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और घायलों को मुआवजे की मांग की है।
