ChhattisgarhCrime
आईपीएस रतनलाल डांगी पर लगे गंभीर आरोप, DGP को भी लिखी चिट्ठी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन शोषण का आरोप लगा है। इसी बीच आईपीएस डांगी ने आरोप लगाने वाली सब इंस्पेक्टर की पत्नी के विरुद्ध डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा दिया है. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और इसमें शामिल अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैक मेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस रतनलाल डांगी ने डीजीपी को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि एक दिन वो (सब इंस्पेक्टर की पत्नी) मेरे कार्यालय में जहर की शीशी हाथ में लेकर पहुंची एवं मुझसे मेरे तीनों बेटों और माँ की कसम खिलवाई कि मैं अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखूँगा।
