खेती के लिए पानी की मांग पर दो पक्षों में भिड़ंत
बालोद। तरबूज की खेती करने आए दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पक्ष ने खेती के लिए बांध से पानी देने की मांग की, लेकिन जब दूसरे पक्ष ने ग्रामीणों और सिंचाई विभाग से अनुमति लेने की बात कही तो वह नाराज हो गए और देर रात हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जमरूवा (चिखली) की है।
पखांजुर निवासी किसान सोमेंद्र मंडल ने ग्राम जमरूवा में गांव की अनुमति से 6 किसानों की जमीन लीज पर ली थी, जहां वह तरबूज की खेती कर रहा था। पास के गांव चिखली में पखांजुर के ही सनिश मंडल और विश्वजीत दास ने भी किसानों की जमीन तरबूज की खेती के लिए लीज पर ली थी। सनिश और विश्वजीत की लीज वाली जमीन पर पानी की कमी थी, इसके चलते उन्होंने सोमेंद्र मंडल से जमरूवा बांध से पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। पीड़ित ने खुद ग्रामीणों और सिंचाई विभाग से अनुमति लेकर पानी की व्यवस्था करने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने बताया कि रात 10 बजे सनिश मंडल, विश्वजीत दास, राजकुमार हलधर, अजीत, नेपाल विश्वास और उनके अन्य साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लॉरी में सो रहे मजदूरों पर हमला कर दिया। इस हमले में संजय मंडल, शंभू मंडल, परमेश ध्रुवा, लक्कू आंचला, मोहन कुमार उसेंडी और मनमद विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए।
