ChhattisgarhMiscellaneous

53 किसानों की धान फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

Share

कोरबा। वन मंडल कोरबा में हाथियों ने 6 गांवों के 53 किसानों की धान की फसल चट कर दी। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभी जनहानि की कोई खबर नहीं है। यह अच्छी बात है। वन विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है उन्हें अकेले रात में जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है ।
करतला रेंज में 37 हाथियों के दल ने कोटमेर पिड़िया, तुरींकटरा, बड़मार और सुईआरा गांव में 46 किसानों की फसल बर्बाद कर दी। वहीं, बोतली क्षेत्र में घूम रहे 15 हाथियों ने 7 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि धान की फसल पकने को तैयार है, ऐसे में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हाथियों को भगाने के लिए लोग रतजगा कर रहे हैं। मशाल लेकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और स्थिति पर नियंत्रण की कोशिशें की जा रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button