छात्र निष्कासन पर बवाल: GGU में NSUI का हंगामा, विधायक अटल श्रीवास्तव भी उतरे मैदान में

बिलासपुर। बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) में एक छात्र को निष्कासित किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार रात NSUI नेताओं ने कुलपति निवास के सामने धरना-प्रदर्शन कर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि “ढाई साल बाद सरकार बदलेगी न, तब गुजरात से कब्र से निकालकर कुलपति को लेकर आएंगे।”

NSUI नेताओं ने कहा कि “कुलपति को चड्डी पहनाकर घूमाएंगे।” इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेताओं ने कहा – अगर छात्र सुदीप शास्त्री का निष्कासन यूनिवर्सिटी वापस नहीं लेती, तो प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन 4 नवंबर को यहां होगा। यहाँ हो रही भर्ती में गड़बड़ी की जांच की जाएगी।
विरोध-प्रदर्शन और हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। पुलिस ने नीरज पांडे, लक्की मिश्रा, सुदीप शास्त्री, सार्थक मिश्रा के खिलाफ नामजद और 30 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।
