बुजुर्ग ने महिला थाने के सामने जान देने की कोशिश की

रायपुर। चंगोराभाठा निवासी एक बुजुर्ग ने बैरनबाजार चौक पर स्थित महिला थाने के सामने कीटनाशक पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ी, तब थाने के स्टाफ ने उसकी ओर ध्यान दिया और कोतवाली थाने में सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। बुजुर्ग का मेकाहारा में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
राजेश श्रीवास 55 वर्ष दोपहर 12 बजे थाने के बाहर उल्टियां करने लगा। उसके हाथ में कीटनाशक की बोतल थी। इसकी जानकारी मिलते ही महिला थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस को रिश्तेदारों ने बताया कि वे लोग खुद बुजुर्ग की नशे की लत के कारण परेशान हैं। आए दिन गालीगलौज और झगड़ा करता है। परिवार में पत्नी, बेटा और बहू हैं। कई बार झगड़ा करके सुसाइड नोट लिख चुका है। टीआई कोतवाली शिवनारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। कीटनाशक पी लेने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
