ChhattisgarhMiscellaneous
अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते दिनों नवजात शिशु की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने जबरदस्ती बच्चेदानी खोलने की कोशिश की, जिससे बच्चे की जान चली गई।मौत के बाद
परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि नवजात की मौत प्रसव के दौरान उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई। प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण शिशु को नहीं बचाया जा सका। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर उनके बयान
