ChhattisgarhMiscellaneous

कोरबा मीडियल कॉलेज में अब चार विषयों में स्नातकोत्तर की पढाई अगले सत्र से

Share

कोरबा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में अब चार विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से मिल गई है। आगामी सत्र से इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जायेगा।
मेडीकल कॉलेज में एमडी कोर्स की स्वीकृति मिली है। इसमें एमडी एनेस्थीसिया 3 सीट, एमडी स्त्रीरोग (गायनेकोलॉजी) :3 सीट, एमडी जनरल मेडिसिन : 4 सीट और एमडी जनरल सर्जरी : 4 सीट शामिल है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज कोरबा अब स्नातक के साथ स्नातकोत्तर की पढ़ाई यहाँ हो सकेगी। इससे कोरबा और आसपास के जिलों के मेडिकल छात्रों को अन्य शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इन विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से जिले के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी । गंभीर बीमारियों का इलाज कोरबा में ही हो पायेगा। इससे मरीजों को रायपुर, बिलासपुर या बाहर के राज्यों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लोगों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि यह कोरबा के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button