बाइक का झगड़ा, मारपीट और धमकी — आखिर में युवक ने तोड़ दी सांसें

रायपुर। बीरगांव में एक कामकाजी युवक की दुपहिया बाइक दूसरी बाइक से टकराई तो उसे युवकों ने घेर लिया और मारपीट करके उसकी दुपहिया जब्त कर ली गई। दबाव बनाया गया कि वह क्षतिग्रस्त दुपहिया को बनाकर दे, तभी उसकी गाड़ी उसे लौटाई जाएगी। इससे परेशान युवक ने शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राहुल विश्वकर्मा, 20 वर्ष, मठपारा बीरगांव निवासी था। एएसपी सिटी लखन पटले पवार ने बताया कि राहुल गुरुवार को अपने किसी साथी की बाइक लेकर शुक्रवारी बाजार गया था। वहां उसकी बाइक की किसी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हालांकि दोनों दुपहिया क्षतिग्रस्त हुईं लेकिन तीन-चार युवकों ने उसे घेरकर पीटा और राहुल की बाइक को जब्त करके ले गए।
चाकू मारने की भी दे रहे थे धमकी, रिपोर्ट
रिपोर्ट है कि बाइक मरम्मत के लिए युवकों द्वारा 20 हजार की मांग करते हुए उसे धमकाया जा रहा था। बाइक भी नहीं लौटाई जा रही थी। आरोप है कि बाइक जब्त करने वाले चाकू मारने, परिवार के लोगों से मारपीट करने की भी धमकियां दे रहे थे। इससे परेशान होकर राहुल ने फांसी लगाई है।
बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज
राहुल के साथियों और मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि धमकी व मारपीट से परेशान होकर राहुल ने खुदकुशी की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को एफआईआर दर्ज की।
एक आरोपी हिरासत में
एएसपी सिटी रायपुर लखन पटले पवार ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रताड़ना का जुर्म दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे।
