Chhattisgarh

धमतरी में तीन जगहों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी गिरफ्तार

Share

धमतरी पुलिस ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख 62 हजार रुपये से अधिक की नकदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पहली रेड ब्रम्ह चीक क्षेत्र में रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर की गई, जहां आठ लोग जुआ खेलते पकड़े गए। मौके से 22,550 रुपये नकद, नौ मोबाइल, छह मोटरसाइकिल और ताश की पत्तियां बरामद की गईं। दूसरी कार्रवाई रेलवे स्टेशन के पास पुराने ट्रक यूनियन परिसर में हुई, जहां पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। तीसरी कार्रवाई स्टेशन पारा इलाके में की गई, जहां चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 5,030 रुपये जब्त किए गए।

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। धमतरी एसपी ने कहा कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और शराब जैसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button