Chhattisgarh

बलौदाबाजार में घर-घर आयुष्मान और वय वंदना कार्ड पंजीयन अभियान शुरू

Share

बलौदाबाजार। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर घर-घर जाकर आयुष्मान भारत और वय वंदना कार्ड का पंजीयन कार्य कर रही हैं। यह अभियान विशेष रूप से उन नागरिकों के लिए शुरू किया गया है जो नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच पाते। टीमें नागरिकों से सीधे संपर्क कर आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज लेकर मौके पर ही पंजीयन कर रही हैं। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिलेगा। यह सुविधा आयुष्मान और वय वंदना कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। कलेक्टर सोनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सर्वे टीमों का सहयोग करें और अपने दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button