“जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग मनाएगी जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दिवाली सप्ताह”

दुर्ग। दीपावली को खुशियों का त्योहार कहा जाता है और इन खुशियों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने की दिशा में जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग ने एक सराहनीय पहल की है। संस्था द्वारा इस वर्ष 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक “जरूरतमंदों की खुशियों की दिवाली सप्ताह” मनाया जाएगा। इस दौरान संस्था शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को नए कपड़े, मिठाई, नमकीन, पटाखे, बिस्किट, साबुन, तेल, पेस्ट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करेगी। संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा बंटी ने बताया कि संस्था पिछले आठ वर्ष दस माह से प्रतिदिन दुर्ग रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में असहाय, मजदूर, महिलाओं, बच्चों और विकलांगजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है तथा हर पर्व-त्योहार पर जरूरतमंदों की सहायता करती आ रही है। इस वर्ष दिवाली सप्ताह के दौरान 17 अक्टूबर को फुटपाथों और बाल आश्रम के बच्चों को वस्त्र, मिठाई, पटाखे, अध्ययन सामग्री और आवश्यक वस्तुएँ दी जाएँगी, वहीं शाम को अनाथ महिला हॉस्पिटल में महिलाओं को साड़ी व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की जाएगी। 18 अक्टूबर को भिलाई और दुर्ग के वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों को नए वस्त्र, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, तेल और अन्य वस्तुएँ दी जाएँगी। 19 अक्टूबर को ग्राम मोहलाई में लगभग 500 बच्चों को मिठाई, पटाखे, बिस्किट और चॉकलेट प्रदान किए जाएंगे, जबकि 20 अक्टूबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन, पटेल चौक, बस स्टैंड, पावर हाउस चौक और अन्य स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंदों को दिवाली सामग्री वितरित की जाएगी। संस्था के आशीष मेश्राम और सुजल शर्मा ने बताया कि इस सेवा कार्य में शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद इस वर्ष दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे।
