छत्तीसगढ़ में 200 नक्सलियों का आत्मसमर्पण आज, माड़ डिविजन होगा नक्सलमुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि दण्डकारण्य क्षेत्र के लगभग 200 माओवादी आज हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होंगे। जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में यह सामूहिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अवसर बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित होगा, क्योंकि शासन की नीति अब दण्डकारण्य के भीतरी इलाकों में भी नई उम्मीद और परिवर्तन का संदेश पहुंचा रही है। बताया गया है कि आत्मसमर्पण करने वालों में एक सेंट्रल कमेटी मेंबर, दो दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 15 डिविजनल कमेटी मेंबर, एक माड़ एसीएम और 121 अन्य माओवादी कैडर शामिल हैं। इनके समर्पण के बाद माड़ डिवीजन पूरी तरह से नक्सलमुक्त हो जाएगा।
