Chhattisgarh

PM मोदी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ में 140 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने छत्तीसगढ़ के 140 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। 17 अक्टूबर को जगदलपुर में नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में 100 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली मुख्यधारा में लौटेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर करने को तैयार हैं और उनका रेड कार्पेट स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगदलपुर में आधिकारिक तौर पर सरेंडर की घोषणा होगी और पुलिस इसकी तैयारियों में लगी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर की जनता लाल आतंक नहीं चाहती। उन्होंने दीपक बैज के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का नेतृत्व झीरम घाटी में खोया था और अब नई सरकार के प्रयास से बदलाव हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे और राज्योत्सव में भाग लेंगे, इसके बाद 28 से 30 नवंबर तक रायपुर में रहकर डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button