Chhattisgarh
शिवरीनारायण में अतिक्रमण पर बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार सुबह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। नगर पंचायत के अमले ने नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई की जद में इस्लामिक मुस्लिमीन शिक्षा समिति (मदरसा) और गोमाता औषधालय का हिस्सा भी आया। नगर पंचायत ने कब्जाधारियों को 15 अक्टूबर तक जगह खाली करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाते हुए भूमि को खाली कराया।
