Chhattisgarh

मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री बरामद

Share

जगदलपुर। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला। आंध्र-ओडिशा सीमा के सिलुरु थाना क्षेत्र में डीवीएफ जवानों की छापेमारी में कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद हुई। इसके अलावा, तीन बारूदी सुरंगें भी जब्त की गईं जिनका वजन क्रमशः तीन, दो और एक किलो था। पुलिस ने पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी कब्जे में लिए हैं। पुलिस का मानना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार निर्माण और मरम्मत का प्रमुख केंद्र थी। बरामद सभी विस्फोटक और सामग्री को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है। जब्त सामग्री को जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया, और मलकानगिरी पुलिस ने इसे नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताते हुए ऐसे अभियानों को और तेज करने का आश्वासन दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button